महतारी वंदन योजना ज्योति की बेटी के इलाज में बनी मददगार

रायगढ़। रोजी-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले चौहान परिवार के लिए शासन की महतारी वंदन योजना उस समय मददगार साबित हुई जब उनकी बेटी की अचानक तबीयत खराब हुई। इसी तरह जिले में कई ऐसी महिलाएं है जो महतारी वंदन योजना का लाभ लेकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य-सुपोषण के साथ घर चलाने में आर्थिक सहयोग कर रही है।

रायगढ़ के छोटे अतरमुड़ा में निवास करने वाली ज्योति चौहान पति रामअवतार चौहान के साथ रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। उनके दो बेटे एवं एक बेटी है। ज्योति चौहान ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। उक्त राशि को वे बच्चों के भविष्य के लिए बचत कर रही थी। इसी बीच उनकी छोटी बेटी की अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज में 4 से 5 हजार रुपये का खर्च हुआ। जो इस योजना से मिली आर्थिक सहायता ने बिना किसी बाहरी मदद के उनकी बेटी का इलाज को संभव बना दिया और उनकी चिंता को दूर किया।

ज्योति चौहान के पति रामअवतार चौहान ने कहा कि सीमित आमदनी के कारण अक्सर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब महतारी वंदन योजना से मिल रही राशि ने उनके जीवन में आर्थिक सहारा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि निम्न आय वर्ग परिवारों को महतारी वंदन योजना से काफी सहायता मिल रहा है।

Leave a Comment

Notifications