धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के अंदर से रेत लेकर गुजरने वाले हाईवा वाहनों के मार्ग का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत बालोद से रेत लेने आने वाले हाईवा वाहन श्यामतराई से सीधे बाईपास होकर खपरी से होकर अर्जुनी मोंड़ होते हुए रेत खदान की ओर जायेगें, इसी प्रकार दुर्ग की ओर से आने वाले हाईवा वाहन भी बाईपास होते हुए खपरी, अर्जुनी मोंड़ से रेत खदान की ओर जायेगे।
शहर में प्रवेश के लिए रात्रि 10:00 बजे का समय निर्धारण किया गया है, समयोपरांत 20-20 वाहन 15 मिनट के अंतराल के बाद जायेगी, जिनकी निर्धारित गति 20 किमी प्रति घंटा की होगी एवं रेत लेकर आने के दौरान वाहनों को तिरपाल से ढकेंगें। निर्धारित किये गये रूट के अलावा शहर के अंदर से रेत परिवहन करने वाले वाहन गुजरती है, तो उसके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
यातायात पुलिस अपील करती है, कि निर्धारित किये गये समय एवं रूट से ही वाहन का चालन करें, यातायात नियमों का पालन करें, असुविधा से बचे।