धमतरी। आज विधायक निवास रुद्री में दिन शनिवार को होली मिलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में धमतरी विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी रही, जिससे धमतरी विधानसभा में संगठन की एकजुटता का संदेश पूरे प्रदेश में गया. होली मिलन समारोह में आरंग के ” रंग झरोखा ” कार्यक्रम कि प्रस्तुति हुई मंच के सामने होली के रसिया गीतों से कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया|
कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू ने कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्नेह बाटते हुए गुलाल का टीका लगाया. दूर-दराज से आए बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष, उपसरपंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को सफल बना दिया। विधायक निवास पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संगठन की एकजुटता को बनाए रखने का संकल्प लिया. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस अब और अधिक संगठित होकर आगे बढ़ेगी. इस होली मिलन कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य सरपंच पार्षद, उपसरपंच का सम्मान भी किया गया।