mahasamund : सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया चेटी -चंड

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। चेटी -चंड सिंधी समाज के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। सिंधू नव युवक सेवा समिति एवं पुज्य सिंधी पंचायत के द्बारा मनाया जाता है । चेटी -चंड, भगवान झूलेलाल जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है और सिंधी समाज के आराध्य देवता झूलेलाल जी के जन्मदिन के रूप में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
झूलेलाल जी को जल देवता, वरुण देव और सिंधी समाज के रक्षक के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि जब सिंध प्रदेश में भक्तों पर अत्याचार बढ़े, तब झूलेलाल जी ने अवतार लेकर उन्हें मुक्ति दिलाई। इस दिन सिंधी समुदाय बहिराणा साहिब की पूजा करता है, जिसमें एक कलश में पानी, नारियल, फल, मिठाई और दीप जलाकर आरती की जाती है।

उत्सव और परंपराएँ

चेटी -चंड के दिन सिंधी समाज के लोग जुलूस निकालते हैं, जिसमें वे झूलेलाल जी की मूर्ति या तस्वीर लेकर भजन-कीर्तन करते हैं। जगह-जगह सत्संग और लंगर का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालु नदी या तालाब के किनारे जाकर जल देवता को अर्घ्य अर्पित करते हैं। यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि सिंधी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का भी प्रतीक है। चेटी- चंद पर सिंधी समाज एकजुट होकर अपने आराध्य देवता का आशीर्वाद प्राप्त करता है और समृद्धि की कामना करता है।

Leave a Comment

Notifications