कुरूद @ मुकेश कश्यप। रविवार को चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में शुभ मुहूर्त में पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने विधिवत पूजन वंदन कर जनकल्याण की कामना की। इस दौरान मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया गया।वहीं चंडी मंदिर में गणमान्य जन और आमजनों ने विधिवत पूजा आराधना करते हुए मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कर पुण्य के भागी बने।इस दौरान जस सेवा गीतों की मधुरता ने पर्व की रौनकता में चार चांद लगा दिया।इस बार काली मंदिर में तेल ज्योति 522 और घी ज्योति 47 प्रज्वलित हुए है।वहीं मां चंडी के दरबार में 769 ज्योति प्रज्वलित हुए है।
इसी तरह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में भव्य मेले के आयोजन की तैयारी है। ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है।
मिली जानकारी अनुसार मीना बाजार के साथ साथ इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौतकुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।