mahasamund : ईद उल-फितर: खुशियों और भाई चारे का पर्व

Oplus_131072

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद में आज ईद का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गया । ईद उल-फितर मुस्लिम समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे रमज़ान  महीने के समापन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।  एक महीने के रोज़ा   (उपवास) के बाद यह दिन खुशियों, दुआओं का प्रतीक होता है।

ईद की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज़ अदा करते हैं।  नमाज़ के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं ।
ईद के दिन परिवार और दोस्त के साथ मिलकर इसे एक त्योहार के रूप में मनाते हैं। यह त्योहार भाई चारे, एकता और सामाजिक समानता का संदेश देता है।
आज पूरे देश , प्रदेश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया । वहीं मुस्लिम समाज अमन व चैन की दुआ  करते हैं ।महासमुन्द के नगरपालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू, जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिकों द्बारा मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिल कर ईद की बधाई दी ।

Leave a Comment

Notifications