जंगली जुआ फिर हुआ चालू ,चर्रा , लिमतरा,कुरूद,बिरेझर के, पप्पू,रंजित,चेतन, भगत है मुख्य मेजबान जुआरी

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के कुछ छेत्रो में फिर एक बार जंगली जुआ ने जोर पकड़ लिया है 30,40 का ग्रुप बना कर मेजबान जुआरी नाल वसूल रहे तो कोई नई तकनीकी का उपयोग कर ,, अनाड़ी जुआरियों को काट रहे ,,जिसे आम भाषा में टोपी पहनना बोलते है मुख्य रूप से लिमतरा, चर्रा के आस पास के जंगलों में जुआ जोरो पर हर यहां रोज महफिल सज रही है।
हालाकि पुलिस के खुफिया तंत्र को भी इसकी भनक है और इन्हें जाल बिछा कर पकड़ने की तयारी हुई थी लेकिन ना कामयाब हुई ,,क्योंकि जुआरी हाई अलर्ट मोड पर है जंगल के बाहरी इलाके पर सूटर तैनात कर पुलिस की पहरेदारी कराई जाती है ताकि पुलिस दूर से ही दिखाई पड़ जाए ,,पप्पू ने बकायदा कार मेंटेन की है जुआरियों के लिए तो रंजित भी खिलाने पिलाने में कमी नहीं छोड़ रहा है आखिर जुआरी उनके अन्नदाता है। फिलहाल इतनी जानकारी मिली है की रोज लाखो का जुआ खेलने जुआरियों का ताता लग रहा है और खूब पार्टियां उड़ाई जा रही दारू और शबाब ,कबाब की।

Leave a Comment

Notifications