5 साल से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के दिशा निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा जिले के फरार आरोपियों एवं स्थायी वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। धमतरी पुलिस सायबर टीम ने थाना नगरी के एक्सिडेंट के प्रकरण में 05 साल फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

सायबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना नगरी के एक्सिडेंट के मामले में दा०प्र० क्र०472/ 21 एवं अप०क्र०07/20 धारा 379भादवि० के आरोपी स्थायी वारंटी बलवंत गौरिया पिता कमल गौरिया उम्र 25 वर्ष, साकीन भटगांव,थाना रूद्री निवासी को अपने गांव घर आया हुआ है की सूचना पर तत्काल सायबर प्रभारी निरी सन्नी दुबे द्वारा अपने टीम के साथ रवाना हुए और स्थायी वारंटी के घर में होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Comment

Notifications