कुरूद। माहे रमज़ान रोजे और इबादत में गुजार मुस्लिम भाइयों ने मोहब्बत और भाईचारें का पर्व ईदुल फितर सभी भाइयों से गले मिलकर मनाया। सियासी दलों के नेता, अधिकारी एवं हिन्दू समाज के लोगो ने ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम भाईयों को गले लगाया और साथ बैठकर मिठी सेवाईयां खाई।
सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे ईदगाह मैदान में हाफिज अमानुल्लाह कादरी ने ईदुल फितर की सामुहिक नमाज अदा कराई। बाद नमाज सलातो सलाम का नजराना पेश कर पूरे कायनात में अमनों सकुन की दुआ मांगी गई। नुरानी यंग कमेटी की ओर से सभी को सेवाइयां खिलाई गई। तत्पश्चात सभी ने कब्रस्तान एवं मजारों में जाकर मरहुमीन के हक़ में फातेहा पढ़ी। इसके पूर्व रविवार को बाद नमाज़ ईशा मस्जिद में दस दिनों तक ऐतेकाफ में बैठे ताहीर रज़ा का समाज प्रमुख अय्युब ख़ान, गफ्फार हलारी, मोज्जम शाहबुद्दीन, शेख युनूस, शेख़ जमील, इस्लाम रज़ा, मुजीब खां आदि ने गुलपोशी के साथ इस्तेकबाल किया।
ज्ञात हो कि रमजान के महिने में पुरे उन्तीस दिन मस्जिद हाॅल में रोजा इफ्तार एवं खाने का इंतजाम समाज के लोगों द्वारा किया गया। रात में विशेष नमाज तरावीह में कलाम पाक की तिलावत की गई। ईद के दिन सुबह विधायक अजय चन्द्राकर ने फोन पर और विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मनीष साहू, पूर्व पार्षद खिलेन्द्र चन्द्राकर, चंदन शर्मा आदि ने ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम भाईयों को पर्व की मुबारक़बाद दी।
इस मौके पर हाजी सै.हसन अली, सुलेमान हलारी, शेख बब्बू, हकीम खान, लतीफ उस्मानी, जिकर भाई, कासम अली,जमाल रिजवी, सफी खान, अजीज खां, अमीन हलारी,अहमद भाई, मो.युसूफ, इमरान बेग, इसहाक खां, शेख शाहबुद्दीन, गयासुद्दीन, समसु, अख्तर खान, मेहबूब भाई, फ़ैज़ खान, सलीम गोरी, सरफराज शेख़, रिजवान रिजवी, फरजान, वकार खान, अरमान कुरैशी, जाहिद शेख, रहिम कुरैशी, मुन्ना, जावेद, आबिद भाई सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।