धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी पुलिस के एक जवान की फोटो सोशल मीडिया में तैरती नजर आई जिस पर एक मनचले युवक द्वारा पुलिस ,,रिपोर्ट नही लिख रही है और किसी को मारने की नियत वाली स्थिति झलक रही है इस पोस्ट पर एक कोतवाली छेत्र के पुलिस जवान की तस्वीर भी नजर आ रही है ,,जिसे लेकर युवक नाराज नजर आ रहा है ,,अब कहानी क्या है दोनो के बीच की ये बात तो स्पष्ट नहीं हो पाई ,,लेकिन अपराधियों और पुलिस के बीच की जो कसक है वो इस पिक्चर में साफ नजर आ रही है की युवक इस पुलिस जवान से किसी बात को लेकर नाराज है तो नाराजगी जताने या स्पष्ट रूप से धमकाने की नियत से यह पोस्ट किया गया है
कुछ लोगो का कहना है जिन्होंने यह पोस्ट सोशल मीडिया में देखी है और पड़ी है वो कहते है की इस प्रकार से अपराधियों का खुले आम पुलिस को धमकाना पुलिस की कमजोर कार्यवाई को दर्शाता है लेकिन कुछ कहते है पुलिस छोटी छोटी बातों पर निलंबन ,,पुलिस पर आरोप लगाना भी अपराधियों को बल देता है की वो खुल कर इस तरह की पोस्ट डालते फिरते है
कुछ सालो से धमतरी में हत्याएं बड़ी तो लोगो का कहना था की पुलिस को कड़ी कार्यवाई करना चाहिए लेकिन पुलिस कड़ी कार्यवाई करती नजर आती है तो पुलिस गुंडागर्दी कर रही है अपनो में रहम गैरो में सितम वाली स्थिति पैदा होती है। उस पर कई मानव अधिकार संस्थाएं जो कानूनी प्रक्रिया के लिए चुनौती है से गुजरना पड़ता है। अब इस हालत में पुलिस मारे या नहीं मारे के माया जाल में फंसे हुए है क्यों की चुनौती दोनो तरफ से है ,,,अपराधियों से भी और जनता से भी ।
अपराध कम भी करना है लेकिन जादू वाले डंडे से ,,मरना है मगर प्यार से ,,ये मासूम अपराधी भी किसी के घर के चिराग है जो बुझने न पाए ,,भले ही ये कितनो के घर के चिरागो को बुझा दे। कीचड़ रूपी राजनीति और पुराने थक चुके कानूनी प्रक्रिया से बाहर आ कर नई तकनीकी से काम करना होगा जो अपराधी सुधर नहीं सकते ,,उसे योगी आदित्यनाथ जी डंडे से ही सुधारा जा सकता है ये रहम दिल नरम दिल वाली सोच आज के अपराधियों के लिए उपयुक्त नहीं। पुरानी कहावत है लात के भूत बात से नही भागते। फिलहाल अपुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस सोशल मीडिया टॉम बॉय को धरदबोचा है और भूत भागने की प्रक्रिया चल रही है।
