mahasamund : विधायक डॉ संपत अग्रवाल सुशासन तिहार समाधान शिविर में हुए शामिल

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा समस्याओं का होगा सीधा समाधान

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण समाधान शिविर 5 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में बसना विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर में समाधान शिविर आयोजित किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल उपस्थित रहे। समाधान शिविर में कलेक्टर विनय कुमार लंगहे सहित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य शासन को जनता के द्वार तक पहुंचना है। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुँचना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। उन्होंने समाधान शिविर को जनता और शासन के बीच विश्वास की एक कड़ी बताइए ।

शिविर के दौरान विधायक ने जनता के आवेदन देखे और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अब सीधे जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ के गांवों में भी अब तेजी से विकास होगा और हर गांव को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस समाधान शिविर में जिला पंचायत सीईओ एस आलोक , पिथौरा एसडीएम ओम्कारेश्वर , पिथौरा सीईओ सीपी मनहर , जनपद पंचायत अध्यक्ष उषा धृतलहरें, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस आयोजन से आमजन को सरकार की योजनाओं और शिकायत निवारण प्रक्रिया से सीधे जुड़ने का अवसर मिला।

Leave a Comment

Notifications