mahasamund : श्रमिकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, आलाधिकारियों को पत्र लिखकर कही यह बात, पढ़िए

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लिमि. के ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों को विगत तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर श्रमिकों के द्वारा विभाग के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्य में उपस्थित नहीं होने की बात कही है ।

आवेदकगण रिकेश कुमार बिंझवार, योगेश सिन्हा,पोखन सिन्हा,बलराम जलक्षत्री, अमरिका प्रसाद ध्रुव, हफीज कुरैशी, राकेश सिन्हा,यशवंत पटेल, मानिक दीवान,तेजेश्वर साहू, खेलन निषाद,भावेश निषाद,विरेन्द्र यादव,छोटु ड्रायवर,बलराम,अमानिका,खेलन आवश वीरेंद्र लक्ष्मण यादव व ड्रायवर बनमा के द्वारा 20 मई को जारी पत्र मे अधीक्षण अभियंता (वृत्त) छ.स्टे. पॉ.डि.क. लिमि., सहायक अभियंता उपसंभाग छ.स्टे. पॉ.डि.कं. लिमि.कनिष्ठ अभियंता छ.स्टे. पॉ.डि.क. लिमि.वि.के. महासमुन्द से कहा है कि हम आपके कार्यालय में विगत 9-10 वर्षों से बाह्य स्रोत लाईन कर्मचारी के पद पर कार्य कर रहें हैं विदित हो की हमारे नियोक्ता (ठेकेदार) मनविश्राम साहु, महासमुन्द के द्वारा हमें विगत 3 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण से हमें अत्यधिक आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। वेतन नहीं मिलने के कारण हम आज दिनांक से वेतन के भुगतान होने तक कार्य में नहीं जाने का निर्णय लिए हैं।

आवेदकगण ने अधिआरियों से निवेदन है की हमें विगत 3 माह का वेतन भुगतान कराने कस्ट करें ताकि हमारा जीवन यापन हो सके और हम पुनः कार्य में उपस्थित हो सके।

Leave a Comment

Notifications