धमतरी….एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी के कोष्टापारा वार्ड क्रमांक 16 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक में कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का मुल्यांकन पत्रक जारी कर नगरनिगम कार्यालय और एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी कार्यालय सहित कोष्टापारा वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र में चस्पा किया गया है। मुल्यांकन पत्रक के संबंध में दावा-आपत्ति आगामी 14 जुलाई तक किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी ने यह भी बताया कि दावा-आपत्ति कार्यालयीलन समय सुबह 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक कलेक्टोरेट के पीछे स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी में जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद मिले दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।