
धमतरी …..धमतरी पुलिस द्वारा जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही हैं।
उक्त अभियान के तहत थाना मगरलोड पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है,जिसमें चोरी की गई चार दोपहिया वाहन एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना मगरलोड स्टॉफ गश्त व जुर्म-जरायम पतासाजी के लिए ग्राम मेघा की ओर रवाना था। इसी दौरान मगरलोड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो अलग-अलग संदिग्ध स्कूटियों में चार युवक बैठे मिले।
एक वाहन सफेद रंग की हीरो डेस्टिनी स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) तथा दूसरा काला-मेहरून रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LN 6200) था।
चारों व्यक्तियों को संदेह के आधार पर थाना लाया गया और गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई चार दोपहिया वाहनों को चोरी कर अपने पास रखना स्वीकार किया।आरोपियों के मेमोरेण्डम पर जप्त वाहन
*01* हीरो डेस्टिनी स्कूटी – आरोपी मेघराज उर्फ मेघू के कब्जे से
*02*. स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकल-आरोपी पोषण ध्रुव के कब्जे से
*03*. प्लेटिना मोटरसायकल -आरोपी पोखन निषाद के कब्जे से
*04*. काला-मेहरून रंग की एक्टिवा-आरोपी लक्ष्मण उर्फ लक्की के कब्जे से
सभी वाहन गवाहों के समक्ष आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 86/25 अंतर्गत धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।