धमतरी…. एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमातालाब रोड स्थित यादव समाज सामुदायिक भवन के पास दो व्यक्ति ई-रिक्शा में शराब रखकर अवैध बिक्री कर रहे हैं।
 सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धमतरी पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर गोपाल साहू, सूरज निषाद को रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 77 पौवा देशी शराब जप्त किया गया। परिवहन में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 228/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
				 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


