धमतरी…. दशहरा धमतरी वासियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, रावण का पुतला बनाने वाले प्रहलाद कुंभकार जो पैरों से दिव्यांग है परंतु आत्मविश्वास इतना की इस बार रावण तय समय से पूर्व ही खड़ा कर लिया जाएगा।
निगम के अधिकारियों से चर्चा में प्रह्लाद ने बताया कि बुधवार को दशहरा मैदान में रावण को खड़ा करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बार का रावण दहन भी खास होने वाला है 40 फीट के रावण का वध करने के लिए भगवान श्री राम अपना बाण चलाएंगे जो सीधे रावण के नाभि को वार करेगा, जैसे ही नाभि चक्र में वार होगा वैसे ही रावण के मुंह से आग़ निकालना प्रारंभ हो जाएगा और इसी प्रकार से रावण का अंत हो जाएगा।



