मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला परिवहन कार्यालय, महासमुंद में छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस अभियान में भाग लेते हुए पौधरोपण किया और उनके संरक्षण की शपथ भी ली। अधिकारी रामकुमार ध्रुव ने बताया कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरित वातावरण देने का संकल्प भी है।
इस कार्यक्रम के दौरान वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, क्योंकि वे ऑक्सीजन, छाया और जलवायु संतुलन प्रदान करते हैं। ऐसे अभियान समाज में हरियाली को बढ़ावा देने और लोगों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए बेहद जरूरी हैं।
इस मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने नाम से पौधे को माँ के नाम समर्पित करते हुए उन्हें जीवनभर सुरक्षित रखने का वचन दिया। इस तरह सेवा पखवाड़ा के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को और प्रबल किया।




