धमतरी…. एसपी.धमतरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आने वाले दीपावली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिलेभर में जुआ सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत थाना कोतवाली, थाना कुरूद, थाना नगरी और थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 09 प्रकरणों में 35 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों के कब्जे से कुल 53,940 रूपये नगद, मोबाईल, ताश पत्ती, मोटरसाइकिल आदि मिलाकर 2,93,940 रूपये का माल जप्त किया गया।
थाना कुरूद की दो कार्यवाही
थाना कुरूद पुलिस ने ग्राम उमरदा व परखंदा में आम जगह पर काट पत्ती जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। दोनों स्थानों से कुल 4,930/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पकड़े गए जुआरी : संतोष दीवान, मनीष केवट, हिमांशु केवट, प्रदीप चंद्राकर, रमेश पटेल, शिवकुमार सोनकर, प्रताप साहू, मनीष साहू, संदीप सोनकर, मिथुन यादव (सभी साकिन थाना कुरूद क्षेत्र)।
थाना नगरी की कार्यवाही
थाना नगरी पुलिस ने बाजार पारा नगरी में काट पत्ती जुआ खेलते तीन जुआरियों सागर भारती, अजय सिंह एवं धनराज सवइ को गिरफ्तार किया। इनके पास से
240 रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त की गई।
थाना अर्जुनी की तीन कार्यवाही
थाना अर्जुनी पुलिस ने तीन स्थानों – बोडरा, बलियारा और लोहरसी में कार्यवाही की।
बोडरा बाजार चौक से दूजराम साहू और सानू गुप्ता गिरफ्तार, 5,200 रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त।
ग्राम बलियारा में लिकेश साहू, धनराम धोबी और जनक कंवर गिरफ्तार, 8,400 रूपये एवं 52 ताश पत्ती जप्त।
लोहरसी बाजार चौक में मोहित सोनकर खड़खड़िया जुआ खेलाते पकड़ा गया, 1,350 रूपये एवं सामान जप्त, धारा 6(क) जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
थाना कोतवाली की कार्यवाही
थाना कोतवाली द्वारा भी 17 जुआरियों पर कार्यवाही की गई, जिससे समग्र रूप से 35 जुआरी गिरफ्त में आए।




