उड़ीसा से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी….  धमतरी पुलिस थाना बोराई द्वारा उड़िसा के शराब तस्कर पर बड़ी कार्यवाही की गई. उड़ीसा से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार किया. मो.सा. सहित 41 हजार रूपये से अधिक की संपत्ति जप्त की गई.  आरोपियों के विरुद्ध थाना बोराई द्वारा धारा 34(2),36,59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर  जेल भेजा गया.
थाना बोराई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घुटकेल पुलिया के पास निगरानी रखी गई। कुछ देर बाद हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (नीले रंग की, क्रमांक CG-27-H-7725) को रोककर जांच की गई।  तलाशी में मोटरसाइकिल से विदेशी मदिरा (50 पौवा, प्रत्येक 180 एमएल) एवं 16 नग किंगफिशर बीयर (प्रत्येक 500 एमएल) बरामद की गई। कुल जप्त संपत्ति 41,240/- रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों सियाराम सोरी, घनश्याम सलाम ने बताया कि वे उक्त शराब उड़ीसा राज्य से

लाकर ग्राम खल्लारी (थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव) में बिक्री हेतु ले जा रहे थे, जबकि यह शराब केवल उड़ीसा में बिक्री हेतु अनुमति है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join us on:

Leave a Comment