मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. 16 वीं राष्ट्रीय कुडो टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत गुजरात में दिनांक 24 से 27 अक्टूबर 2025 तक कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हैं।
महासमुंद जिले से कुल 06 खिलाड़ी जिसमें सब जूनियर वर्ग में अनन्या प्रधान, जूनियर वर्ग में संजना मुन्ना, मंजू खूंटे एवं सीनियर वर्ग में मीरा पंडा, उपेंद्र प्रधान एवं रघुनाथ नेताम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ महासमुंद के मीरा पंडा ने सीनियर महिला वर्ग कैटगरी में कांस्य पदक जीतकर पहले दिन ही खाता खोल कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर दिया है। बाकी खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन कर पदक जीतने की उम्मीद लगाई गई हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रशिक्षक राजा कौशल, अध्यक्ष लिलिमा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को कुडो खेल का लाभ मिल रहा है, उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार घृतलहरे ने जानकारी मिलते ही मीरा को बधाई दिए और कहा छत्तीसगढ़ शासन से यह खेल मान्यता प्राप्त है निश्चित ही राज्य शासन से विजेता खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और उनको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिला कुडो एसोशिएशन के सचिव उपेंद्र प्रधान, रघुनाथ नेताम, मनीष साहू, भूपत साहू, मोतीलाल पंडा, प्रसन्ना प्रधान, उमा शंकर निराला, कैलाश निराला, सोनू छाबड़ा ने बधाई दीं।



