Dhamtari : माकरदोना हत्याकांड का हुआ खुलासा, आरोपी ससुर-दामाद गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी…. ग्राम माकरदोना बेहड़ापारा में युवक की हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने  खुलासा कर दिया। हत्या के आरोपी ससुर-दामाद को गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

धमतरी पुलिस की थाना केरेगांव, सायबर सेल और एफएसएल टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह मामला सुलझा। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

एसपी धमतरी के मार्गदर्शन में केरेगांव पुलिस, सायबर और एफएसएल टीम ने तकनीकी व मानवीय साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में संदेही मुकेश विश्वकर्मा और उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा की संलिप्तता सामने आई। दोनों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया।

पत्नी पर शक बना हत्या की वजह

आरोपी मुकेश को अपनी पत्नी पर मृतक भानूप्रताप के साथ अवैध संबंध होने का शक था। मेला के दिन उसने पत्नी को मृतक के साथ देखा और गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद जलन और अविश्वास की भावना में आकर उसने अपने ससुर के साथ मिलकर भानूप्रताप की चाकू से हत्या कर दी।

Join us on:

Leave a Comment