नगरी। वार्ड क्रमांक-1 हरदीभांठा चौक के पास झुंड में सड़क पार कर रहे हिरणों में से एक हिरण यात्री बस की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हिरण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हिरण के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां आए दिन सैकड़ों हिरणों का झुंड विचरण करता नजर आता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से सटे जंगल क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल बोर्ड और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है,



