ट्राली चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी…. किसान हित में धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.  मगरलोड थाना व सायबर टीम ने मिलकर ट्राली चोरी का पर्दाफाश किया. पुलिस ने किसानों की चोरी हुई ट्रालियाँ बरामद की है. मामले में  तीन आरोपी को गिरफ्तार किया.
प्रार्थी द्वारा थाना मगरलोड में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 03.10.2025 से 04.10.2025 की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने उसके घर के बयारा में खड़ी लाल रंग की ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ली। रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 176/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मगरलोड पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं क्षेत्र में सतत पूछताछ के आधार पर शोएब खान उर्फ राजा,  देवनारायण ध्रुव,
 मोहम्मद आबिद रिजवी से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल मगरलोड क्षेत्र की ट्राली चोरी बल्कि 27.08.2025 को ग्राम सोनझरी से ट्रैक्टर नांगर और 09.09.2025 को ग्राम कसारवाही से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने की बात स्वीकार की।
आरोपियों के निशानदेही पर  नीला रंग का ट्रैक्टर ट्राली धनगांव, थाना डौण्डीलोहारा, जिला बालोद से,
हरा रंग का ट्रैक्टर ट्राली  चिचंलगोदी, थाना अर्जुन्दा,

जिला बालोद से, लोहे का ट्रैक्टर नांगर दानीटोला, धमतरी-नगरी रोड स्थित हीरा सोनकर पोल्ट्री फार्म के सामने से,  पीकअप वाहन (छोटा हाथी) क्रमांक CG-27-H-2669 जब्त किया. कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 10,30,000/- रूपये आंकी गई है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join us on:

Leave a Comment