रायपुर …. लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर द्वारा आयोजित शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा वर्ष 2025-26 की मुख्य परीक्षा के परिणाम पूर्व में घोषित किए जा चुके हैं। मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी होने के पश्चात् कुछ परीक्षार्थियों द्वारा पुर्नमूल्यांकन एवं पुर्नगणना हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का विधिवत् पुर्नमूल्यांकन एवं पुर्नगणना कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परिषद् द्वारा उक्त प्रक्रिया के उपरान्त तैयार किए गए परिणाम अब परीक्षार्थियों की जानकारी हेतु परिषद की आधिकारिक वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in पर प्रकाशित कर दिए गए हैं।


