Dhamtari : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक एकाउंट एवं आधार सीडिंग संबंधी संशोधन की कार्यवाही वेबसाईट पर की जा रही

SHARE:

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनका शिक्षा सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के बैंक एकाउंट एवं आधार सीडिंग संबंधी संशोधन की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा रही है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इसके अंतर्गत भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। शिक्षा सत्र 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 के लिए 30 नवंबर 2025 और वर्ष 2024-25 के लिए 31 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि निर्धारित तिथि के बाद विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए बैंक एकाउंट एवं आधार सीडिंग संबंधी संशोधन के लिए अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment