नई दिल्ली…. फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से दिल्ली संसद भवन में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ भेंट की।
भेंट के दौरान एफ़सीआई द्वारा ऑटोमैटिक ग्रेन एनालाइज़र मशीन बंद किए जाने एवं वीएफ़आर चावल से जुड़ी समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने देशभर के राइस मिलरों को हो रही परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सैनी (चेयरमैन), वी. राव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट योगेश अग्रवाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




