सांकरा। ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मसान डबरा जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के अंतर्गत आने वाले कमार परिवार निवासरत है यहां के लइका घर में बढ़ती ठंड को देखते हुए विरम जनरल स्टोर नगरी द्वारा मंगलवार को लइका घर के बच्चों के लिए गर्म कपड़ा प्रदान किया गया था।
आवासीय परिसर का निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मान. अरुण सार्वा के हाथों वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोग और लइका घर के सुपरवाइजर अनिता मैडम, कलस्टर कार्डिनेटर संतोषी मैडम, वालिटियर कुलेश्वर साहू, कार्यकर्ता आसो बाई सोरी, अतिरिक्त कार्यकर्ता नीता नाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साजन साहू, ग्रामीण राजेश सोरी, बाल प्रसाद नेताम, मुकेश सोरी, मांनकुवर सोरी, स्वास्थय विभाग के अधिकारी,कर्मचारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



