संचालक पीएम आवास  तारण प्रकाश सिन्हा ने सड़क व आवास कार्यों का किया निरीक्षण

SHARE:

धमतरी….. संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं आयुक्त, मनरेगा  तारण प्रकाश सिन्हा ने आज धमतरी प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत बनबगौद के कमार बस्ती में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित लगभग 1 किलोमीटर लट्टीडेरा से सिरोदकला सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर संचालक श्री सिन्हा ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में आवश्यक सुधार करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसी सड़क बनाई जाए जिसका लाभ ग्रामीणों को लंबे समय तक मिले।
इसके पश्चात कमिश्नर श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कमार बस्ती में निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही बिसनाथ, चैतूराम एवं देवकी बाई के आवासों का अवलोकन कर उनसे संवाद किया। देवकी बाई के नवनिर्मित आवास के डिजाइन, रंग-रोगन एवं साफ-सफाई को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
श्री सिन्हा ने कहा कि अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग भी शासन की विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने हितग्राहियों से शासन की अन्य योजनाओं से मिलने वाले लाभों की जानकारी ली और उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को सुखद एवं सरल बनाने की समझाइश दी।
इस अवसर पर उप संचालक पंचायत  नकुल वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  विमल साहू, सीईओ जनपद पंचायत नगरी रोहित बोरझा, एपीओ  धरम सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment