धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम कोलियरी में स्थापित किए जा रहे कौशल प्रशिक्षण केंद्र “मधुरिमा गुरुकुल” का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में निर्मित विभिन्न कक्षाओं एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर कोर्स, रिटेल सेल्स मैनेजमेंट तथा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट से संबंधित क्लासरूम एवं लैब का अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रगति एवं पूर्णता की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन धमतरी एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है।
अंबुजा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम कोलियरी स्थित इस कौशल प्रशिक्षण केंद्र में इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर कोर्स, रिटेल सेल्स मैनेजमेंट एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जैसे रोजगारपरक एवं प्रचलित पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इनमें से ब्यूटी पार्लर एवं कंप्यूटर कोर्स इसी माह प्रारंभ किए जाएंगे। यह संपूर्ण प्रशिक्षण निःशुल्क होगा तथा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे।
इसके पश्चात ग्राम करेठा में अंबुजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मार्गदर्शन शिविर में कलेक्टर श्री मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने गांव की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके गांव के समीप ही कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है, जिसमें आसपास की पढ़ी-लिखी युवतियों एवं महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में युवाओं के लिए भी कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिसके लिए युवाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया जाए।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोलियरी में खुलने वाला यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्लेसमेंट एवं स्वरोजगार पर विशेष फोकस रखा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन के संजय कोठारी, संकेत राठी, सुनीता केला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



