धमतरी…. छत्तीसगढ़ राज्य शासन एवं समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्रीअबिनाश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी गजेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल द्वारा जिला मिशन समन्वयक श्री अनुराग त्रिवेदी के नेतृत्व में दिनांक 02 जनवरी 2026 को पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के दल को शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट हेतु गया था
इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय धमतरी के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा (इसरो अंतरिक्ष केंद्र) का सफलतापूर्वक एक्सपोजर विजिट संपन्न कराया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, अंतरिक्ष तकनीक एवं नवाचार से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना तथा उनमें वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास करना था। विद्यार्थियों ने इसरो के प्रक्षेपण केंद्र, उपग्रह प्रक्षेपण की प्रक्रिया तथा अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त कीं।
शैक्षणिक यात्रा के दौरान विद्यार्थियों को पुलिकट झील के समीप स्थित प्रसिद्ध नेलपट्टू पक्षी अभ्यारण का भी भ्रमण कराया गया। यहाँ उन्हें प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों, उनके प्राकृतिक आवास, जैव विविधता तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई, जिससे विद्यार्थियों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता विकसित हुई।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कांगेर धारा जलप्रपात एवं कुटुमसर गुफा का भी भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को क्षेत्र की भौगोलिक संरचना, चूना पत्थर की गुफाओं की उत्पत्ति, भूमिगत जल स्रोतों एवं जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई। कुटुमसर गुफा की प्राकृतिक संरचना तथा कांगेर धारा जलप्रपात की सुंदरता ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण का महत्व समझाया।
इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल संचालन हेतु जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा जिला धमतरी को जिला नोडल अधिकारी तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों से अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे नवाचारात्मक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई।
उपरोक्त एक्सपोजर विजिट से सभी विद्यार्थी, शिक्षक दल सहित जिला नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की सकुशल वापसी दिनांक 07 जनवरी 2026, बुधवार को हो गई है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।




