धमतरी। संचालक, आर्मी भर्ती रैली एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमा तालाब, जिला धमतरी में किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 8,999 आवेदक भाग लेंगे।
दूसरे जिलों से आने वाले युवाओं को भर्ती स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था करते हुए किराया दरें निर्धारित की गई हैं।
जिला परिवहन अधिकारी, धमतरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इंडोर स्टेडियम, आमातालाब तक आवागमन हेतु निर्धारित किराया इस प्रकार है—
बस स्टैंड धमतरी से इंडोर स्टेडियम, आमातालाब : ₹20 प्रति सवारी
घड़ी चौक धमतरी से इंडोर स्टेडियम, आमातालाब : ₹20 प्रति सवारी
अंबेडकर चौक धमतरी से इंडोर स्टेडियम, आमातालाब : ₹10 प्रति सवारी
जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूलने पर संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी ऑटो-रिक्शा एवं ई-रिक्शा यूनियनों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, ताकि सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।




