कुरूद…..जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने के बाद कुरूद कांग्रेस भवन में संगठन व प्रमुख मुद्दो लेकर तैयारी के लिए पहुंची श्रीमती तारिणी चन्द्राकर का ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में विधिवत प्रथम आगमन में जिला अध्यक्ष तारिणी चन्दाकर का आतिशबाजी, फूल माला व नारेबाजी कर कांग्रेसीयों ने अच्छा माहौल बनाया व स्वागत किया। तत्पश्चात स्थानीय कांग्रेस भवन छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र का पूजा अर्चना कर जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में संगठन बैठक लेते हुए कहा कि वर्तमान में एस आई आर का दावा आपत्ति का समय चल रहा है, समस्त कांग्रेसी गण, बीएलओ, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि गण व संगठन
पदाधिकारियों को अपने बुथ सहित समस्त क्षैत्र व विधानसभा के निवास रत मतदाताओं का नाम सूची में शामिल हो सकें, व फर्जी, स्थानांतरित हो चुके , दिवंगतों व विवाह होकर जा चुके लोगों का नाम हटाकर,18 वर्ष पूर्ण हो चुके , निवास रत लोगों नाम जुड़ा है नहीं ध्यान देकर दुरुस्त करें। इसके अलावा मनरेगा में केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी की उपेक्षा, नियम व व्यय में संशोधन कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
युपीए सरकार ने गरीब, मजदूर व ग्रामीण विकास के लिए बनाया योजना मनरेगा का नाम बदलकर, नियम व व्यय में संशोधन कर केन्द्र सरकार वंचित करना चाहती है। जिसका राष्ट्रीय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोकतांत्रिक व चरणबद्ध तरीके से हम विरोध करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख तौर पर पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकार, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हितेंद्र केला,पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्रर साहू, प्रमोद साहू, पार्षद मनीष साहू, उत्तम साहू,पूर्व पार्षद राघवेन्द्र सोनी, चुम्मन दीवान, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री चन्द्र प्रकाश देवांगन, पप्पू राजपूत,लव चन्द्राकर, ज़ोन अध्यक्ष गण भानू प्रताप बैस, हेमचंद साहू, घनश्याम साहू, त रामनारायण यादव, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश साहू, मिडिया प्रभारी तुकेश साहू,रुद्र नाथ साहू, जितेन्द्र साहू,तारेन्द साहू , रुपेश निर्मलकर ,मनोज भतपहरी, पंकज जोशी, संतोष प्रजापति, कुलदीप कश्यप,आशा राम निषाद,परदेशी राम साहू, सहित अनेक कांग्रेसी गण उपस्थित थे।




