पीएम-जनमन से सुदूर अंचलों में बदली विकास की तस्वीर

SHARE:

रायपुर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से रायगढ़ जिले के सुदूर और दुर्गम विशेष पिछड़ी जनजाति अंचलों में विकास की नई तस्वीर सामने आने लगी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संकल्प के अनुसार प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने के लिए रायगढ़ जिले में आवास, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली और संचार सुविधाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है। नियमित समीक्षा बैठकों और विभागीय समन्वय के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंद विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों तक पहुँचे।

पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत जिले में 173 पक्के आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध 161 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। ये आवास विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए सुरक्षित जीवन, सामाजिक सम्मान और स्थायित्व का आधार बने हैं। साथ ही, दुर्गम बसाहटों को मुख्य मार्गों से जोड़ने हेतु 13 संपर्क सड़कों के लक्ष्य में से 5 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसर सुलभ हुए हैं।

योजना के तहत 327 घरों में पाइपलाइन एवं सामुदायिक जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 5 सुदूर बसाहटों में नियमित स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। विद्युत विस्तार के तहत 28 घरों में ग्रिड और 27 घरों में सोलर ऊर्जा से बिजली पहुंचाई गई है, वहीं 2 मोबाइल टावरों की स्थापना से संचार सुविधा भी सुदृढ़ हुई है।

Join us on:

Leave a Comment