बिजली बिल हेतु लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद.… वायके मनहर , अधीक्षण अभियंता, महासमुंद(वृत्त) के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली हेतु महासमुंद संभाग के कार्यपालन अभियंता पी.आर . वर्मा के नेतृत्व में   महासमुंद शहर (जोन) के अंतर्गत 12/01/2026 को बिजली बिल हेतु लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है। 
 
इस दौरान महासमुंद शहर (जोन) के कुल बकाया राशि रूपये 26,45,123 वाले 225 उपभोक्ता हैं जिनमें  प्रमोद मिश्रा, जानकी बाई सारथी, चंपा बाई, गिरजा बाई साहू , अभिराम गाड़ा एवं अन्य के लाइन विच्छेदन किया गया। जिनका विच्छेदन उपरांत कुल 30 उपभोक्ताओं द्वारा कुल राशि रूपये 360696 का भुगतान प्राप्त हुआ है, राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनधिकृत लाइन जोड़ी जाती है तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्यवाही किया जाएगा।उपभोक्ता असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल की राशि हर माह भुगतान करे।

Join us on:

Leave a Comment