धमतरी। जिला धमतरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दौरान युवाओं में देश सेवा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। अग्निवीर भर्ती रैली का 13 जनवरी 2026 को चौथा दिन रहा, जिसमें छत्तीसगढ़ के बालोद, बस्तर नारायणपुर, सारंगढ़, बिलाईगढ़ एवं रायपुर जिलों के 591 युवाओं ने भाग लिया।
भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित दौड़ में युवाओं ने कड़ी प्रतिस्पर्धा, शारीरिक दृढ़ता और अनुशासन का परिचय दिया। इस चरण में 402 युवाओं ने दौड़ परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। दौड़ में सफल अभ्यर्थी अब आगे की प्रक्रिया के तहत शारीरिक प्रवीणता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण से गुजर रहे हैं।
भारतीय सेना में शामिल होने को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में खासा जोश और जुनून देखने को मिल रहा है। भर्ती रैली का आयोजन जिला प्रशासन धमतरी एवं सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है, जिससे पूरी प्रक्रिया सुचारू और व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है।
इस अवसर पर भारतीय सेना द्वारा युवाओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि सेना में चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होती है। युवाओं से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के जालसाजों एवं बिचौलियों के झांसे में न आएं और अपनी मेहनत व क्षमता पर विश्वास रखें।
भर्ती रैली के आगामी चरणों को लेकर भी युवाओं में उत्साह बना हुआ है और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सेना में सेवा देने के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।



