धमतरी जिले में 9 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, कुरुद के महिम शुक्ला होंगे ब्लॉक अध्यक्ष

SHARE:

धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट ने प्रदेशभर के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसमें धमतरी जिले के भी 9 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा हुई है।

धमतरी नगर 1 के गौतम वाधवानी, धमतरी नगर 2 के योगेश शर्मा, कुरुद के महिम शुक्ला, मगरलोड के विनित बाफना, धमतरी ग्रामीण के खिलेंद्र ध्रुव, भखारा के होमेन्द्र साहू, कुकरेल के अखिलेश दुबे, बेलरगांव के राजू सोम, नगरी के अनवर रजा ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए है।

Join us on:

Leave a Comment