सांसद बृजमोहन के नेतृत्व में 5 लाख विद्यार्थियों ने किया सामूहिक पूर्ण ‘वंदे मातरम्’ का गायन

SHARE:

रायपुर….गुरुवार को सेना दिवस के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र ने देशभक्ति का अद्भुत, अनुकरणीय और ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया। सांसद बृजमोहन के प्रेरक मार्गदर्शन एवं प्रभावी नेतृत्व में करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने एक साथ सामूहिक पूर्ण वंदे मातरम् का गायन कर देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया। रायपुर और बलौदाजबाजार-भाटापारा के करीब 3000 स्कूल, कॉलेज समेत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में 5 लाख विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर यह कीर्तिमान रचा। रायपुर में नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन स्वयं उपस्थित रहे। जहां विद्यार्थियों और कैडेट्स ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सांसद बृजमोहन ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जन के मन में भारत माता के प्रति आदर, सम्मान और गहरी देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्यबोध और राष्ट्रभक्ति के संस्कार भावी पीढ़ी में विकसित हों इसी संकल्प के साथ यह ऐतिहासिक आयोजन किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment