कलेक्टर द्वारा जनमन योजना अंतर्गत बहुउद्देश्यीय केंद्र (एमपीसी) भवन का निरीक्षण

SHARE:

धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जनमन योजना अंतर्गत ग्राम मड़वापथरा में निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय केंद्र (एमपीसी भवन) का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति, संरचनात्मक गुणवत्ता, उपयोगिता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप क्रियान्वयन का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है। इस योजना के अंतर्गत निर्मित बहुउद्देश्यीय केंद्र ग्रामीण समुदाय के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा, जहां विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रम, महिला एवं युवा सशक्तिकरण गतिविधियां तथा सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि ग्राम के समग्र विकास का केंद्र बनेगा।
कलेक्टर ने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए स्पष्ट किया कि शासकीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री निर्धारित मानकों के अनुरूप हो तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने एवं नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने भवन की आंतरिक एवं बाह्य संरचना, विद्युत एवं जलापूर्ति व्यवस्था, दिव्यांगजनों की सुविधा, स्वच्छता प्रबंधन तथा भविष्य में उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रावधानों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भवन को शीघ्र उपयोग में लाने हेतु फर्नीचर, आवश्यक उपकरण एवं संचालन से संबंधित व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाएं, ताकि ग्रामवासियों को इसका त्वरित लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं का वास्तविक उद्देश्य तभी पूर्ण होता है, जब उनके लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचें। जनमन योजना के अंतर्गत निर्मित यह बहुउद्देश्यीय केंद्र ग्राम स्तर पर शासन और समाज के बीच सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन के संचालन के पश्चात् यहां नियमित गतिविधियां संचालित की जाएं तथा स्थानीय समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान सहायक विकास आयुक्त आदिम जाति विकास  विमल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, तकनीकी अमला उपस्थित थे । कलेक्टर ने सभी से समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजना के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने का आह्वान किया।

Join us on:

Leave a Comment