कलेक्टर ने किया खरेंगा–दोनर क्षेत्र में पहुँचकर निर्माणाधीन सड़क का स्थल निरीक्षण 

SHARE:

धमतरी…. जिला धमतरी के ग्रामीण अंचलों को जिला मुख्यालय से सहज, सुरक्षित एवं सुगम रूप से जोड़ने के उद्देश्य से कोलियारी–खरेंगा–दोनर–जोरातराई मुख्य जिला मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। लगभग 33.200 किलोमीटर लंबाई वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है। वर्षों से प्रतीक्षित इस पक्की सड़क के पूर्ण होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को आवागमन की आधुनिक सुविधा प्राप्त होगी।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज खरेंगा–दोनर क्षेत्र में पहुँचकर निर्माणाधीन सड़क का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने बताया कि वर्षा के कारण कार्य की गति कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी, किंतु अब इसे युद्धस्तर पर पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यद्यपि परियोजना की समय-सीमा दिसंबर 2026 निर्धारित है, फिर भी इसे जून 2026 (वर्षा पूर्व) पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
उन्होंने बताया कि रिहायशी एवं बसाहट क्षेत्रों में सीसी रोड, जबकि शेष हिस्सों में बीटी रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह मार्ग महानदी के समानांतर स्थित होने से रेत परिवहन सुगम होगा, जिससे शासन को राजस्व प्राप्ति में भी वृद्धि होगी।
इस सड़क मार्ग के पूर्ण होने से धमतरी एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी, अमेठी, कलारतराई, परसुली, दर्दी, खरेंगा, सारंगपुरी, देवपुर, दिमरटिकुर, दोनर, सेमरा, जोरातराई, सेलदीप, मंदरौद सहित आसपास के 35 से 40 ग्रामों के हजारों नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। ग्रामीणों का जिला मुख्यालय तक पहुँचने का समय कम होगा, वहीं विद्यार्थियों को विद्यालय एवं महाविद्यालय जाने में सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, कृषि विपणन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसी मूलभूत सेवाओं की पहुँच भी और अधिक सुदृढ़ होगी।
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी निरंतर प्रगति
यह मार्ग नदी-नालों से घिरे क्षेत्र में स्थित है, जहाँ निर्माण कार्य चुनौतीपूर्ण रहा है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार संस्था द्वारा समन्वित प्रयासों से कार्य निरंतर प्रगति पर है। रिहायशी क्षेत्रों में सीसी रोड तथा अन्य हिस्सों में बीटी रोड का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है।

विकास की मुख्यधारा से सीधा जुड़ाव
सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण से इस अंचल में अब बारहमासी आवाजाही की और बेहतर सुविधा सुनिश्चित हो जाएगी । बेहतर सड़कों से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से सशक्त रूप से जुड़ेंगे।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा“विकास की मुख्यधारा तक पहुँच सुदृढ़, टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण सड़कों से ही संभव है। कोलियारी–खरेंगा मार्ग के पूर्ण होने से ग्रामीण अंचलों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को वास्तविक गति मिलेगी।”
तकनीकी विवरण
इस सड़क परियोजना में कुल 63 पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 3 मीटर चौड़ी सड़क को बढ़ाकर 7 मीटर किया जा रहा है। इसमें 10.800 कि.मी. सीसी रोड (ग्राम एवं बसाहट क्षेत्र) तथा 22.400 कि.मी. बीटी रोड शामिल है। अब तक 1.80 कि.मी. सीसी रोड, 17.100 कि.मी. सबग्रेड, 6.800 कि.मी. जीएसबी, 95 मीटर रिटेनिंग वॉल, 55 मीटर टो वॉल, 3.800 मीटर नाली, 11 पाइप पुलिया एवं 36 स्लैब कल्वर्ट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह केवल एक सड़क निर्माण नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास, प्रशासनिक प्रतिबद्धता एवं जनहित के प्रति संवेदनशील शासन की सशक्त मिसाल है।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें