शीतला माता मंदिर नवनिर्मित सार्वजनिक भवन का लोकार्पण

SHARE:

मगरलोड। ग्राम भेण्डरी में शीतला माता मंदिर प्रांगण में ग्राम विकास समिति द्वारा रंग मंच एवं अतिरिक्त कक्ष का ग्रामीण जन के सहयोग राशि बनाया गया है जिसका लोकार्पण दुर्गा महापुराण अवसर पर किया गया साथ ही देवी महापुराण कलश यात्रा निकाली गई।

ग्राम विकास समिति अध्यक्ष नीलकंठ सिन्हा, कर कमलों द्वारा फीता काट लोकार्पण किया ।ग्राम सचिव कामता साहू, सरपंच राजेश्वरी आनंद पटेल जनपद सदस्य विनीता संतशरण साहू, उपसरपंच राधे पटेल, पूर्व सरपंच प्रीतरामदेवांगन, रोहित पटेल,याणसमणी देवांगन,शिव साहू, दिलिप साहू,डोशन सिन्हा, अशोक साहू,चेतन गौंटिया सहित ग्राम प्रमुख जन मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment