धमतरी। देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना तथा विदेश में उत्पादित वस्तुओं के अधिक उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा शामिल हुए। यह कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वदेशी का महत्व समझाते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक देश में निर्मित वस्त्रों एवं उत्पादों का उपयोग करना चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और देश का धन देश में ही बना रहे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक आदत नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, योग एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई सर्वोपरि है, इसे पूरी लगन और ईमानदारी से करना चाहिए। साथ ही बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कार्य चुनने और जो भी कार्य करें, उसे पूरी मेहनत और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ करने की सलाह दी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में आयोजित मासिक परीक्षा का अवलोकन किया तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन और बेहतर परिणाम के लिए प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री साहू सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



