प्रधानमंत्री आवास योजना से सपनों को मिली मजबूत छत

SHARE:

रायपुर…. प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिले जांजगीर-चांपा के ग्राम पंचायत अवरीद, जनपद पंचायत नवागढ़ निवासी नकुल धीवर के जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव लाया है। वर्षों तक कच्चे मकान में रहने की मजबूरी, बरसात में टपकती छत, कमजोर दीवारें और हर मौसम के साथ बढ़ती परेशानियाँ उनके परिवार की दिनचर्या का हिस्सा थीं। सीमित आय के कारण परिवार की सुरक्षा, बच्चों के भविष्य और सम्मान को लेकर चिंता बनी रहती थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत श्री धीवर को 1.20 लाख रुपये की स्वीकृत सहायता राशि प्राप्त हुई, जिससे उनके पक्के घर का निर्माण संभव हो सका। ईंट और सीमेंट से बनता यह आवास केवल एक भवन नहीं, बल्कि सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थिर जीवन की नींव बना। आज उनका परिवार हर मौसम में सुरक्षित है, बच्चों को पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण मिला है और भविष्य को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

श्री धीवर खेती-किसानी से जुड़े हैं। उनका परिवार छह सदस्यों का है तथा उनके पास लगभग एक एकड़ कृषि भूमि है। उनकी पत्नी बुधवारा बाई ने बताया कि यह घर पूरे परिवार के सपनों का साकार रूप है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना ने यह विश्वास दिया है कि सही सहयोग और मेहनत से जीवन बदला जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जब शासकीय योजनाएँ पारदर्शी ढंग से पात्र हितग्राहियों तक पहुँचती हैं, तो वे केवल आवास नहीं बनातीं, बल्कि आत्मविश्वास, सुरक्षा और बेहतर भविष्य का निर्माण करती हैं।

Join us on:

Leave a Comment