मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर किया नमन

SHARE:

रायपुर…. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार एवं ‘पद्मभूषण’ सम्मान से अलंकृत श्री माखनलाल चतुर्वेदी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने माखनलाल चतुर्वेदी के साहित्यिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी ओजस्वी और प्रभावशाली लेखनी ने देशवासियों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्वाला प्रज्वलित की और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय सहभागिता के लिए जनमानस को प्रेरित किया। उनकी रचनाओं में प्रकृति-प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देशभक्ति का अद्भुत एवं प्रेरणादायी संगम दृष्टिगोचर होता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बिलासपुर की सेंट्रल जेल में रचित उनकी अमर कृति ‘पुष्प की अभिलाषा’ आज भी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर प्रत्येक पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करती है।

श्री साय ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी जी का साहित्यिक अवदान और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा और साहित्य साधना की प्रेरणा देता रहेगा।

Join us on:

Leave a Comment