धमतरी। सिंधी समाज की तरफ से सिंध प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में गत दिनों धमतरी विधायक ओंकार साहू शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव, अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन युवाओं को नशा एवं नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखते हुए स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करते हैं। समाज के सभी वर्गों की तरफ से इस प्रकार के आयोजनों का किया जाना अत्यंत सराहनीय पहल है।
कांग्रेस की किला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं समाज को जोड़ने का कार्य करती है और युवाओं को मंच प्रदान करती है। आज के समय में युवाओं को खेलों से जोड़ना बहुत आवश्यक है, ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बन सके।
इस अवसर पर अजित कुकरेजा, आनंद पवार, गौतम वाधवानी, यश राजपूत, ऋषभ ठाकुर, रेहान वीरानी समेत बड़ी संख्न्या में खिलाड़ी और नागरिक उपस्थित थे।



