Raju Srivastav Health Live: 32 दिन बाद भी वेंटिलेटर पर राजू, डॉक्टर बोले- कई बार आ चुका बुखार

12:30 AM, 12-Sep-2022

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं राजू

गौरतलब है कि राजू द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से घर-घर में मशहूर हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ और ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

09:36 PM, 11-Sep-2022

शत्रुघ्न सिन्हा ने भी जताई थी चिंता

बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कॉमेडियन के स्वास्थ को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव की पत्नी और उनके परिवार के बारे में लिखा और उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना की।

05:34 PM, 11-Sep-2022

फैंस मांग रहे दुआ

कॉमेडियन की सेहत में जल्दी सुधार होने के लिए परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी दुआएं मांग रहे हैं। कई लोगों ने ट्वीट कर कॉमेडियन के जल्द ठीक होने की बात कही है।

04:01 PM, 11-Sep-2022

विवादों में फंस चुके हैं राजू

राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन कॉमेडी के साथ साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि, वह कई बार विवादों का हिस्सा भी रहे हैं। इतना ही नहीं, वह कई किरदारों पर मीम्स भी बनाते हैं।

01:47 PM, 11-Sep-2022

क्या बोले थे राजू श्रीवास्तव?

एक बार राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो में गए थे, जहां उनसे बिग बॉस के प्रतिभागियों का मजाक बनाने को कहा गया। इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कॉमेडियन कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अगर मां बनने का इतना ही शौक है तो घर से बाहर आओ, शक्ति कपूर तुम्हारा इंताजर कर रहा है’। राजू के इस मजाक पर बवाल मच गया था।

01:47 PM, 11-Sep-2022

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान बेहोश हो गए थे। उसी दिन डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी और तभी से वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।

12:42 PM, 11-Sep-2022

बिग बी ने भेजा था खास मैसेज

10 अगस्त को राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके दो दिन बाद अमिताभ बच्चन ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए एक वॉइस मैसेज भेजा था। बेहोशी की हालत में ही कॉमेडियन को बिग बी का मैसेज सुनाया गया था।

11:13 AM, 11-Sep-2022

कई बार आ चुका है बुखार

राजू श्रीवास्तव दो बार मौत को मात दे चुके हैं लेकिन अब भी उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं आया है। डॉक्टर की एक टीम के मुताबिक, कॉमेडियन को बीते कुछ दिनों में कई बार बुखार आ चुका है।

11:06 AM, 11-Sep-2022

Raju Srivastava Health LIVE Update: 32 दिन बाद भी वेंटिलेटर पर राजू, डॉक्टर बोले- कई बार आ चुका बुखार

राजू श्रीवास्तव एम्स के आईसीयू वॉर्ड में बीते लंबे समय से भर्ती हैं। वह 32 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स की तरफ से कई बार उनका वेंटिलेटर हटाने के बारे में विचार किया जा चुका है। लेकिन उनकी हालत में सुधार आता नहीं दिख रहा है, जिस वजह से डॉक्टर भी वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया नहीं हटा रहे हैं

Source link

Leave a Comment

Notifications