ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भाजपा ने केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में हार के डर से भाजपा बौखला गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के महिमामंडन का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल आत्ममुग्ध हैं जो जो राज्यों में सरकार आने के बाद खुद को भगवान समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल का ईमानदारी और बेईमानी का सर्टिफिकेट अदालत से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हैरानी की बात है कि आप नेता ने यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी उनसे डरते हैं। शराब चोर अपने आप को माखन चोर बता रहे हैं। अन्ना हजारे ने सही कहा था कि केजरीवाल का दिमाग चढ़ गया है। दो राज्यों में जीतने के बाद वह खुद को भगवान समझने लगे हैं।
पात्रा ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल दावा करते है कि उनकी पार्टी कट्टर ईमानदार है, लेकिन वास्तव में आप कट्टर बेइमान और भ्रष्ट है। जितेंद्र सिंह और संदीप कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने इतने कम समय में अपने कई मंत्रियों को विभिन्न आरोपों के कारण इस्तीफा देते नहीं देखा, लेकिन आप सरकार में ऐसा हुआ है।
वहीं इससे पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी राक्षसों का वध करने का काम कर रही है। आप के लोग कट्टर ईमानदार हैं। मोहल्ला क्लीनिक की विश्व में चर्चा हो रही है। अमनातुल्लाह खान पर की गई कार्रवाई को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह के बाद अब मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत को भी पकड़ेंगे।
विस्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित आम आदमी पार्टी के पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आत्ममुग्ध करार देते हुए आरोप लगाया है कि वह वही पुराना नाटक कर रही है जो हर चुनाव से पहले करती है।
भाजपा ने केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में हार के डर से भाजपा बौखला गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के महिमामंडन का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल आत्ममुग्ध हैं जो जो राज्यों में सरकार आने के बाद खुद को भगवान समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल का ईमानदारी और बेईमानी का सर्टिफिकेट अदालत से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हैरानी की बात है कि आप नेता ने यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी उनसे डरते हैं। शराब चोर अपने आप को माखन चोर बता रहे हैं। अन्ना हजारे ने सही कहा था कि केजरीवाल का दिमाग चढ़ गया है। दो राज्यों में जीतने के बाद वह खुद को भगवान समझने लगे हैं।