ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली के जाफराबाद इलाके के मौजपुर में शनिवार सुबह फातिमा उर्फ जारा (22) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने खून से लथपथ महिला को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। वारदात के बाद से पति फरार है। पुलिस ने पति पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पति रोहन मलिक की तलाश कर रही है। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
मकान मालिक से पूछताछ के बाद पता चला कि उसे भी दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उसने पुलिस सत्यापन भी नहीं करवाया था। पुलिस महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उसके रोहन की तलाश की जा रही है। पुलिस उसका मोबाइल नंबर लेकर सीडीआर निकलवा रही है।
विस्तार
दिल्ली के जाफराबाद इलाके के मौजपुर में शनिवार सुबह फातिमा उर्फ जारा (22) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने खून से लथपथ महिला को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। वारदात के बाद से पति फरार है। पुलिस ने पति पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पति रोहन मलिक की तलाश कर रही है। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।