Dhamtari : काय बर बने हे ,सायबर सेल..आने हे बुता आने हे खेल

SHARE:

धमतरी @ संदेश गुप्ता।  (Dhamtari) सायबर सेल का जब से आगाज हुआ है कोई बड़ा सायबर क्राइम का खुलासा लगभग शून्य है अलबत्ता ,बड़े क्राइम की बात करे तो ,,,ऑनलाइन ठगी ,नेटवर्किंग कंपनियों और ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग आज भी पुलिस की रडार से बाहर है ।पुलिस महकमे में कई स्पेशल टीम बनी हुई है अलग अलग क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पर सब का टारगेट एक ही तरफ घूम जाता है जुआ कहा चल रहा है आखिर क्या रखा है इस जुएं में पता नही।

(Dhamtari) बात करे ऑनलाइन जुए,सट्टे की तो दुर्ग ,रायपुर में महादेव,अन्ना रेडडी एप,अम्बानी ऑनलाइन एप जैसे कई सट्टा ,जुए में लिप्त साइडों पर कार्यवाई की गई और करोड़ो के एकाउंट को फ्रीज करने में कामयाबी हासिल की है पर यहाँ मामला दूसरा है साइबर से कोसो दूर यहाँ के सट्टा कारोबारी ,मजे से काम को अंजाम दे रही है अपना और शुभचिंतको का पेट का ख्याल रख रही है ,,

(Dhamtari) आपको ये सट्टा चलाने वालों का गढ़ ,रिसाइपारा,आमा पारा, रामबाग,सदर बाजार,गोल बाजार नया बस स्टैंड ,पुराना बसस्टैंड ,नवा गाव सिहावा रोड़,, कोलियारी जैसे चर्चित इलाको में मेहनत से खोजने पर दिखाई पड़ेगा ,,पर हमारी पुलिस चाहती है सब काम मीडिया कर के दे और वो सिर्फ नापतोल के कार्यवाई करे , जागो सेवादारो शहर को ,नवयुवको को ईनके चुंगुल से बाहर निकालो ।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें