कुरुद में माहेश्वरी समाज ने मनाई महेश नवमी

कुरूद। माहेश्वरी समाज कुरूद द्वारा शनिवार 15 जून को माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस महेश नवमी बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह जलेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शंकर पार्वती की झांकीमय सुंदरतम शोभायात्रा चंडी मंदिर से मुख्य मार्ग होते से थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजिनी चौक, प्राचीन श्री राम मंदिर, गांधी चौक होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची । महेश नवमी के पावन पर्व पर भगवान महेश जलेश्वर महादेव का अभिषेक व पूजन किया गया। इसके बाद महाआरती हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
माहेश्वरी समाज ने सुबह से लेकर शाम विभिन्न कार्यक्रम में थाना चौक माहेश्वरी भवन के सामने राहगीरों को शरबत पिलाया,मरीजों को फल वितरण, रक्तदान, हरीश मंत्री ऑथर मोटिवेशनल स्पीच, बुर्जुग सम्मान, प्रतिभा सम्मान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक महेश नवमी मनाई गई।

महेश नवमी पर्व समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सुरेश चांडक अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य के मुख्य आथित्य, नवल किशोर केला अध्यक्ष माहेश्वरी समाज कुरूद की अध्यक्षता और नीरज चांडक बेमेतरा, संतोषी चांडक सुकमा विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा के महत्व और सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सभी समाज जनों से निरंतर प्रयासरत रहकर सफलता के शिकार को छूने की बात कही। अतिथियों ने शतरंज कैरम, और एक मिनट, कुर्सी दौड़, लुडो , आदि खेल के प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर उनकी प्रशंसा भी किया ।

देवरानी जेठानी सम्मान( संयुक्त परिवार), राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर हितेंद्र केला का सम्मान भी किया गया।इस कार्यक्रम मे फैंसी ड्रेस की देवी देवता वेशभूषा की थीम रही जिसमे बच्चे सुसज्जित परिधानों से सज धज कर मनमोहक रूपो में मां सरस्वती, विष्णु, शंकर, कान्हा आदि भगवानों का रूप धरा। नर्सरी समाज गुरुद्वारा रक्तदान शिविर का विभाजन किया गया जिसमें समाज के 17 लोगों ने रक्तदान किया इन रक्तदान करने वाले जागरूक समाज जनों का बालाजी ब्लड बैंक द्वारा सम्मान करते हुए मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अपने अवचेतन मन की शक्ति को पहचाने -मंत्री
श्रीशिवम के डायरेक्टर एवं नेशनल ट्रेनर ऑथर हरीश मंत्री ने अपने मोटिवेशनल स्पीच में बताया कि इंसान के अंदर असीम शक्ति है यह शक्ति कहीं बाहर नहीं है यह हमारे अंदर है यह शक्ति हमारे अवचेतन मन की शक्ति है। इसे अवचेतन मन की पावर कहते हैं । इसे उपयोग कर आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं अपने सारे रोग को चुटकी में खत्म कर सकते हैं। उपर वाले ने सभी को यह गिफ्ट एक साइंस के रूप में प्रदान किया है जिसे सिर्फ समझने की जरूरत है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र चांडक सुकमा, अध्यक्षता नवल किशोर केला अध्यक्ष माहेश्वरी समाज , विशेष अतिथि नीरज चांडक बेमेतरा, संतोषी चांडक सुकमा, मुख्य वक्ता हरीश मंत्री डायरेक्टर श्री शिवम रायपुर, विजय केला सचिव माहेश्वरी समाज युवा संगठन, अध्यक्ष प्रतीक केला, सचिव आशीष केला, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति केला, सचिव नीतू केला, गोविंद सदानी, रामकिशोर केला, अरुण केला, प्रकाश सुरेश चंद, भंवरलाल, विनोद केला, ओमकार, महेश, अजय केला, अशोक, कमलेश गांधी, कौशल, हरीश केला, राजू सद्दानी, सुशील रोसन, मनोज, दिनेश, पंकज, महेश, पंकज केला, हर्ष राठी, ओमकार दास ,श्याम चाडक , राजेश केला पदमा, विमला ,वर्षा,सुनीता,निशा, मनीषा, पूनम, चंचल, सोनम, अंजली, शिल्पा, स्नेहा, गीता, सरस, मधु , हनी, प्रतिभा, रोशनी, सीमा, दीपाली, अर्चिता, सौम्या, मीना, हितेंद्र विनोद राठी, संभू राठी, पंकज, रवी राठी, संजय टावरी, भाइजी केला, चंदन, सौरभ, बालकिशन, नवीन, नयन, दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, योगेश जैन, कुबेर, गौरव, भविष्य, गुणज, कान्हा, नवनीत, भाविका, राधिका, पाखी, शिखर, प्रियल, धर्व। भाग्य, वैदिक, ओम इतिका, कनक , इनाया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications