कांग्रेस का बड़ा ऐलान, राहुल गांधी देंगे वायनाड सीट से इस्तीफा

नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड और रायबरेली की सीटों से सांसद चुने गए. हालांकि, उन्हें एक सीट खाली करनी पड़ती. इस पर अब कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. कानूनन उन्हें एक सीट छोड़नी थी. इसे लेकर ही मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज की मीटिंग में ये तय हुआ कि केरल की वायनाड सीट पर अब प्रियंका गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी.

Leave a Comment

Notifications